Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:15

रिम्स में 17 अगस्त से होगी ऑनलाइन एमबीबीएस की पढ़ाई, मारपीट के बाद बंद थी क्लासेस |

16-08-2023 | Ranchi

एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. | रिम्स में एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. यह फैसला सोमवार को डीन और स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी की बैठक में लिया गया. इस मौके पर डीन डॉ विद्यापति और डॉ शिव प्रिये ने कहा कि कक्षाओं का संचालन नहीं होने से विद्यार्थियों के कोर्स में देरी हो रही है. ऐसे में कक्षाएं शुरू करना आवश्यक हो गया है. बैठक में उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी और सभी हॉस्टल के वार्डन शामिल थे.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:08

सीएम रांची के मोरहाबादी में तो राज्यपाल दुमका में फहरायेंगे तिरंगा, अन्य जिलों का जानें हाल |

15-08-2023 | Ranchi

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका में, तो राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. | Independence Day 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडा फहरायेंगे. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराजधानी दुमका में झंडा फहरायेंगे. मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है. जहां मुख्यमंत्री झंडा फहराने के साथ-साथ सशस्त्र बलों के संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे. दिन के नौ बजे से मुख्य समारोह आयोजित है. मुख्य समारोह में मुख्य सचिव समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्य समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल को तिरंगे रंग में रंगा गया है. चारों तरफ समारोह स्थल को तिरंगे रंग के कपड़ों से घेरा गया है. यहां आम लोगों व वीआइपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:01

Independence Day 2023: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 15 अगस्त की सुबह से बड़े वाहनों की नो एंट्री|

14-08-2023 | Ranchi

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 15 अगस्त को शहर में बड़े वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. | Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर शहर में 15 अगस्त की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. रिंग रोड की ओर से रांची आनेवाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी से रांची आनेवाले वाहन बिरसा चौक तक, पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन तिलता चौक, गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक, कांके व पतरातू से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक तथा विकास की ओर से रांची व बरियातू आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ पायेंगे. मोरहाबादी मैदान की ओर आम वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:55

झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष अब विधायक होगा, बदल रही है नियमावली|

13-08-2023 | Ranchi

अगले सप्ताह पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग का गठन भी अगले सप्ताह कर लिया जायेगा. इसकी तैयारी भी कर ली गयी है. | रांची, सुनील चौधरी : झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष इस बार किसी विधायक को बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने इससे संबंधित निर्णय ले लिया है. इसके लिए नियमावली में कुछ संशोधन भी किये जा रहे हैं. बताया गया कि अब तक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश होते थे. आयोग का अध्यक्ष झामुमो के पिछड़े वर्ग से आनेवाले विधायक को बनाया जायेगा. वहीं सदस्यों के रूप में कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश व झामुमो के नंदकिशोर मेहता का नाम तय कर कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है. संभावना जतायी गयी है कि अगले सप्ताह पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग का गठन भी अगले सप्ताह कर लिया जायेगा. इसकी तैयारी भी कर ली गयी है.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:48

हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड के लोगों को 1 रुपया किलो मिलेगी चने की दाल|

12-08-2023 | Ranchi

झारखंड के लोगों को अब एक रुपया किलो की दर से चने की दाल मिलेगी. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. | Cabinet Meeting: झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के लोगों को अब एक रुपया किलो की दर से चने की दाल मिलेगी. हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. कैबिनेट ने सभी राशन कार्डधारकों को 1 रुपया प्रति किलो की दर से दाल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं, पथ परिवहन निगम के जो कर्मचारी बिहार से झारखंड आये थे, उन सभी को सरकारी कर्मियों के रूप झारखंड में समायोजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. झारखंड कैबिनेट की बैठक में आज 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:40

सीयूजे: PG प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन,इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से|

11-08-2023 | Ranchi

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा. | रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 है. इधर, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के प्रथम चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई. इसमें 773 सीटों में से 600 यानी लगभग 80 प्रतिशत सीटें पहले राउंड की काउंसेलिंग में ही भर गयीं. बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:33

पत्थरबाजी की बढ़ रही घटनाओं पर लोकसभा में बोले सांसद संजय सेठ, राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा कर बने कड़ा कानून|

10-08-2023 | Ranchi

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान नियम-377 के तहत देशभर में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई. | रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान नियम-377 के तहत देशभर में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई और इसके विरुद्ध एक कड़ा राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग की. सांसद श्री सेठ ने कहा कि पहले कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना सुनने और देखने को मिलती थी. अब पत्थरबाजी की घटना पूरे देश में सामान्य हो चुकी है. श्री सेठ ने कहा कि कुल मिलाकर पूरा देश इस समस्या से जूझ रहा है, जिसमें करोड़ों की संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने इस मामले की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करने और एक कठोर कानून बनाने की मांग की. इसमें पत्थरबाजी करने वाले लोगों और समूह की पहचान कर उन्हें सख्त सजा देने का प्रावधान हो. उनकी संपत्तियां जब्त की जाएं और नुकसान हुई सार्वजनिक संपत्तियों की भरपाई उनकी संपत्ति को नीलाम करके की जाए. इधर, सांसद संजय सेठ ने विश्व आदिवासी दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का आदर्श पूर्ण जीवन संघर्ष शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. नि:स्वार्थ भाव से प्राकृतिक और मानव समाज के लिए किया गया उनका कार्य उनके संस्कार उनकी संस्कृति हम सबों के लिए अनुकरणीय है.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:24

डॉक्टर नहीं दे रहे अस्पतालों में योगदान, झारखंड सरकार ने दी कार्रवाई की चेतावनी|

09-08-2023 | Ranchi

चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त चिकित्सकों द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं. | रांची: स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में नवपदस्थापित 29 चिकित्सकों ने आदेश निकलने के बाद भी अस्पतालों में योगदान नहीं दिया है. जेपीएससी से मिली अनुशंसा के बाद इन्हें हाल ही में राज्य के विभिन्न जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है. अब सरकार के अपर सचिव जय किशोर प्रसाद ने चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त चिकित्सकों द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं. इन्हें 15 अगस्त तक हर हाल में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:16

JSSC Teacher Recruitment: सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जल्दी करें अप्लाई|

08-08-2023 | Ranchi

सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड के एसटी व एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. | झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (Trained Assistant Professor Combined Competitive Examination) के लिए आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया है. जेएसएससी की ओर से आहूत उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नौ सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. फिर 13 से 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:08

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बोले बंधु तिर्की, जमीन लुटेरे आदिवासियों को उग्र रवैया अपनाने पर नहीं करें मजबूर|

07-08-2023 | Ranchi

झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड में अपने पांव पसार चुके ज़मीन लुटेरे सावदान हो जाएं. आदिवासियों को मजबूर न करें. | रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड में अपने पांव पसार चुके ज़मीन लुटेरे, आदिवासियों को अपना तीखा तेवर और उग्र रवैया अपनाने पर मज़बूर न करें. उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस उत्सव-उत्साह की बजाय संघर्ष के अपने इतिहास को याद कर आगे बढ़ने का दिन है. उन्होंने कहा कि 22 साल में यह साबित हो गया है कि आदिवासियों के हित उनकी रक्षा-सुरक्षा की जोर-शोर से बात करनेवाले अनेक लोग बहुरुपिया हैं और उन्हें आदिवासी सभ्यता संस्कृति, जल, जंगल, ज़मीन की बजाय आदिवासियों की ज़मीन लूटने और आदिवासियों विशेषकर लड़कियों-महिलाओं को पलायन के लिए मजबूर करने से ही मतलब है. आदिवासी बालिकाओं एवं महिलाओं के पलायन पर रोक नहीं लगाया गया और जमीन लूट को सख्ती से न रोका गया तो इसका खामियाजा पूरे झारखंड और यहां के लोगों को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा. श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड आदिवासियों के लिए बना था और यह हमारे लिए नफरत या अपने गर्व-सम्मान को गिरवी रखने के लिए नहीं बना था